Posts

Showing posts from October, 2020

"अटलांजलि" - अन्तरराष्ट्रीय 'अटल' काव्य प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय 'अटल' कवि सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय 'अटल' वेब-संगोष्ठी

"विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरिशस" और "सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन" के सहयोग से  "सृजन ऑस्ट्रेलिया अन्तराष्ट्रीय ई-पत्रिका" भविष्य के कवियों और कवयित्रियों की खोज और अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ करने योग्य नए कवियों और कवयित्रियों की पौध को तैयार करने के उदेश्य से भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व सुप्रसिद्ध कवि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (25 दिसंबर) के उपलक्ष में "अन्तराष्ट्रीय अटल काव्य लेखन प्रतियोगिता" का आयोजन करने जा रही है।  विश्व के प्रत्येक देश से प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक रचनाकारों से हिन्दी काव्य रचनाएँ आमंत्रित हैं।  अंतरराष्ट्रीय 'अटल' काव्य लेखन प्रतियोगिता हेतु स्वरचित कविता भेजने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2020 रखी गई है। प्राप्त रचनाओं में से पहले 20 श्रेष्ठ रचनाकारों को अटल जयंती (25 दिसंबर) पर आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय 'अटल' कवि सम्मेलन - "अटलांजलि" में कविता पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।  श्रेष्ठ काव्य पाठ करने वालों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और 5 अन्य प्र...