"अटलांजलि" - अन्तरराष्ट्रीय 'अटल' काव्य प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय 'अटल' कवि सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय 'अटल' वेब-संगोष्ठी
"विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरिशस" और "सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन" के सहयोग से
"सृजन ऑस्ट्रेलिया अन्तराष्ट्रीय ई-पत्रिका"
भविष्य के कवियों और कवयित्रियों की खोज और अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ करने योग्य नए कवियों और कवयित्रियों की पौध को तैयार करने के उदेश्य से भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व सुप्रसिद्ध कवि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (25 दिसंबर) के उपलक्ष में "अन्तराष्ट्रीय अटल काव्य लेखन प्रतियोगिता" का आयोजन करने जा रही है।
विश्व के प्रत्येक देश से प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक रचनाकारों से हिन्दी काव्य रचनाएँ आमंत्रित हैं।
अंतरराष्ट्रीय 'अटल' काव्य लेखन प्रतियोगिता हेतु स्वरचित कविता भेजने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2020 रखी गई है।
प्राप्त रचनाओं में से पहले 20 श्रेष्ठ रचनाकारों को अटल जयंती (25 दिसंबर) पर आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय 'अटल' कवि सम्मेलन - "अटलांजलि" में कविता पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
श्रेष्ठ काव्य पाठ करने वालों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और 5 अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया।
काव्य पाठ में सम्मिलित हुए सभी कवियों को सम्मान पत्र दिया जाएगा ।
चयनित रचनाओं का संक्षिप्त कवि परिचय सहित ई-पत्रिका के रूप में काव्य संग्रह प्रकाशित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां :
रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2020
'अटल' काव्य प्रतियोगिता : 25 दिसंबर 2020
रचनाएँ निम्नलिखित ईमेल ID पर भेजें 👇
SrijanAustralia@gmail.com
नोट : विषय में "अंतरराष्ट्रीय 'अटल' काव्य लेखन प्रतियोगिता हेतु" जरूर लिखें
नियम और शर्तें :
1. आपकी कविता मौलिक एवं स्वरचित होनी चाहिए एवं किसी भी तरह के कॉपीराइट मामले से स्वतंत्र हो।
2. कविता में किसी भी व्यक्ति/संस्था/धर्म/जाति/देश/प्रदेश एवं अन्य किसी इकाई या समूह के लिए अपमानजनक या आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग ना हो ।
3. आप एक से अधिक कविताएँ भी भेज सकते है लेकिन सृजन ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक मंडल द्वारा आपकी सिर्फ श्रेष्ठ कविता ही चुन कर प्रतियोगिता में शामिल की जाएगी।
4. सृजन ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
--
पूनम चतुर्वेदी शुक्ला Poonam Chaturvedi Shukla
मुख्य संपादक Editor-In-Chief
सृजन ऑस्ट्रेलिया अन्तराष्ट्रीय ई पत्रिका|
Comments
Post a Comment